Breaking

बुधवार, 4 सितंबर 2024

Lmp जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन नियमों को लेकर मेडिकल कॉलेज में हुआ नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण


लखीमपुर खीरी। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन नियमों का पालन करने हेतु नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुद्धवार को शुरु हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएमएस डाॅ आरके कोली की अध्यक्षता में  हुआ। जिसमें पहले दिन प्रशिक्षक सह आचार्य डाॅ जौन जैेब रिजवी़ के द्वारा हाथों को साफ करने के तरीके व सुरक्षित तरीके से इन्जेक्शन लगाने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान सीएमएस डाॅ आरके कोली ने बताया कि जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन नियमों का पालन सभी चिकित्सालयों में अनिवार्य रुप से होना चाहिये। समय समय पर इनके नियमों मे भी थोड़ा बहुत बदलाव डब्लूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार किया जाता है। ऐसे में सभी नर्सिग एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ केा अपटेड करने के लिये शासन के द्वारा ऐसे प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाता है। स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध जिला चिकित्सालय खीरी में भी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त नर्सिग एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को प्रशिक्षित किया जाना है इसके लिये चार चरणों दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन सह आचार्य मेडिकल कॉलेज डाॅ जौन जैब रिजवी़ के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस  प्रशिक्षण में पहले दिन करीब बीस कर्मचारियों ने भाग लिया है। दूसरे दिन बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट को लेकर डाॅ विनीत कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान मैट्रन रजनी मसीह, स्टाफ नर्स अंजली देवी, चीफ फार्मासिस्ट अनिल वर्मा फार्मासिस्ट सरिता गुप्ता काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments