Breaking

रविवार, 15 सितंबर 2024

Lmp. विजेताओं को सम्मानित कर किया गया ऊर्जित

लखीमपुर। विद्या भारती विद्यालयों में प्रतिवर्ष होने वाली संकुल/प्रांत/क्षेत्र एवं अखिल भारतीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं में इस वर्ष अपने विद्यालय से संकुल में विजेता रहे 10 प्रतिभागी शिशुओं एवं दो आचार्यों ने प्रान्तीय प्रतियोगिताओं में दिनांक 12-09-2024 से 14-09-2024 तक NTPC  ऊंचाहार -रायबरेली में प्रतिभाग किया था। 

इन प्रतियोगिताओं में से शिशु वर्ग से वैदिक गणित प्रश्नमंच में मेधांश बाजपेई, अमितोष मिश्रा एवं अवी वर्मा की टीम प्रथम, गणित प्रयोग में अक्षत शुक्ला प्रथम, गणित प्रदर्श में रिया मनार (आधारभूत संक्रियाएं एवं भिन्न की अवधारणा) प्रथम, अनुकृति वर्मा (नवाचार -वृत्त और उसके गुणधर्म) तृतीय, सांस्कृतिक प्रश्नमंच में गोविंद मिश्रा, कीर्ति कश्यप व आर्या की टीम प्रथम, कथा कथन में शिवेंद्र बाजपेई प्रथम, सांस्कृतिक आचार्य पत्रवाचन में पूजा मिश्रा प्रथम, वैदिक गणित पत्रवाचन में ज्ञानेंद्र कुमार बाजपेई ने प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय वापस आने पर प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति ने सभी विजयी प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य मुनेंद्र दत्त शुक्ल ने बताया कि अपने विद्यालय से सम्मिलित सभी शिशु एवं आचार्य विजयी रहे हैं। पूरे संकुल से सम्मिलित अन्य विद्यालय के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके कारण संकुल लखीमपुर को पूरे प्रांत में चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी मिली। अब ये सभी प्रथम स्थान प्राप्त कर्ता आगामी 19 से 21 अक्टूबर 2024 में होने वाले क्षेत्रीय सांस्कृतिक महोत्सव एवं वैदिक गणित मेला में ओरैया जिले के दिबियापुर में प्रतिभाग करेंगे। प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने सभी विजेताओं को शुभाशीष देते हुए उन्हें सम्मानित करने की योजना बनायी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments