लखीमपुर। वृक्षारोपण महा अभियान मुहिम "धरा को सजाने, इसे हरा भरा बनाने" के अंतर्गत पर्यावरण मित्र समूह एवं इंटरनेशनल नेचरोपैथी आर्गनाइजेशन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में फल, फूल एवं छायादार पौधे रोपित किए गए।
श्री शनि देव मंदिर के निकट एवं प्राइमरी पाठशाला मिश्राना में विभिन्न फल, फूल एवं छायादार पौधों को रोपित कर उनकी नियमित संरक्षा-सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड्स एवं ईंटों के घेरे की सुरक्षा प्रदान की गई।लगाए गए पौधों की देख भाल करने, पानी देने हेतु सहमत सेवियों को "एक पौधा-एक पुरोधा" योजनांतर्गत वृक्ष पालक/संरक्षक सम्मान पत्र प्रदान करने के साथ-साथ लगाए गए पौधों की वन विभाग की साईट पर जियो टैगिंग भी की गई।
इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, मयूरी नागर, अनुश्री गुप्ता, सीमा गुप्ता एवं संजय गुप्ता, इंटरनेशनल नेचरोपैथी आर्गनाइजेशन संस्था की डा शालू गुप्ता,अनिता अग्निहोत्री, चेतना अग्निहोत्री, अंशु मित्तल, प्रीति गुप्ता, शोभा सिंह, राखी गुप्ता सहित शिल्पी गुप्ता एवं राकेश गुप्ता आदि सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments