लखीमपुर खीरी 03 सितंबर। ग्राम में चकबंदी
से संबंधित शिकायतों का स्थल पर ही निस्तारण कर ग्राम के कृषकों को त्वरित न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर 04 सितंबर को ग्राम सुआबोझ तहसील गोला जिला खीरी में विशेष ग्राम अदालत (चकबन्दी) का आयोजन होगा।
बंदोबस्त अधिकारी (चकबंदी) संजय आनंद ने बताया कि 04 सितंबर को ग्राम सुआबोझ तहसील गोला जिला खीरी में विशेष ग्राम अदालत (चकबन्दी) का आयोजन होगा, जिससे ग्राम से चकबंदी से सम्बन्धित शिकायतों का स्थल पर ही निस्तारण कर ग्राम के कृषकों को त्वरित न्याय प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments