● रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को लखनऊ पहुंचेंगे
लखनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 04 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी बुधवार अपराह्न 12:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग आवास जाएंगे। शाम 6:00 बजे सूर्या ऑडिटोरियम कैंट में "सांस्कृतिक संध्या" कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
रक्षा मंत्री अगले दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10:00 बजे सूर्या कॉन्फ्रेंस हॉल कैंट में आयोजित "जॉइंट कमांडर्स कॉन्फ्रेंस" में सम्मिलित होंगे।शाम 5:00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में जाएंगे।
अगले दिन 06 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और उसके उपरांत 11:30 बजे ऐकेडी पब्लिक स्कूल आलमबाग में आयोजित बैठक में कैंट विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।
बैठक के उपरांत एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 12:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments