Breaking

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

Lmp. विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए संपन्न हुआ वृहद उन्मुखीकरण कार्यक्रम

● विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर तेजी से कार्य करें शिक्षक: सीडीओ

● जिले को शीघ्र निपुण जिला बनाने के लिये शिक्षक सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें शिक्षण कार्य : सीडीओ

लखीमपुर खीरी 20 सितंबर। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में "जनपदीय निपुण उन्मुखीकरण कार्यक्रम" आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  सीडीओ अभिषेक कुमार ने बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीओ भारत प्रसाद, एआरटीओ डॉ. कौशलेंद्र एवं पी डी शोभनाथ चौरसिया के साथ दीप जलाकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में बीएसए प्रवीण तिवारी ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पीपीटी के जरिए विभागीय कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम की आवश्यकता व प्रासंगिकता भी बताई।

● नवाचार के छोड़े तीर, बदले शिक्षण की तस्वीर : सीडीओ :

 मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि नवाचार इंसान के स्वभाव में शामिल है और यह काम कोई शिक्षक करे तो उसका लाभ उसका एक शिष्य नहीं बल्कि पीढिय़ां उठाती है, पूरा समाज उठाता है। शिक्षक महज तीन अक्षरों का शब्द है, लेकिन इसका प्रभाव ऐसा है कि इसमें इंसान का दिल-दिमाग, आचार-विचार में आमूल बदलाव लाने की ताकत है। बच्चे को मायूसी के भंवर जाल से निकालकर उत्साह के समंदर में तैरने लायक बनाने की शक्ति है। यही वजह है कि शिक्षक को पीढ़ी निर्माता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक नवाचार के तीर छोड़कर शिक्षण की तस्वीर बदलने का काम करें।

......इन तीन शिक्षकों ने नवाचार पर दिया प्रस्तुतीकरण, हुए सम्मानित

आयोजित कार्यक्रम में यूपीएस जगसढ़ की सहायक अध्यापक राज्य पुरस्कार विजेता संगम वर्मा, पीएस राजपुर की प्रधानाध्यापिका ऋतु अवस्थी, पीएस सनिगवां के सहायक अध्यापक जसपाल सिंह ने नवाचार पर सभी के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इन शिक्षकों को शैक्षिक नवाचार के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित भी किया गया।

● परिषदीय शिक्षकों ने ली शपथ, खीरी को बनाएंगे ‘निपुण', सीडीओ ने दिलाई शपथ

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का अनुकरणीय वातावरण बनाकर लखीमपुर खीरी को निपुण जिला के रूप में स्थापित करने की दिशा में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर शुक्रवार को जनपदीय निपुण उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ, जिसमें सीडीओ अभिषेक कुमार की उपस्थिति में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने ‘लखीमपुर खीरी को निपुण जिला’ बनाने का संकल्प लिया। शिक्षकों को यह शपथ सीडीओ अभिषेक कुमार ने दिलाई।

05 नवाचारी/निपुण विद्यालय हेतु शिक्षक सम्मानित
कार्यक्रम में सीडीओ अभिषेक कुमार ने जिले के 05 नवाचारी/निपुण विद्यालय के  शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले विद्यालयों में बेहजम विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रतसिया, प्राथमिक विद्यालय पैला व प्राथमिक विद्यालय जैतापुर, नकहा विकास क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय गुलरीपुरवा, फूलबेहड़ विकास क्षेत्र का इच्छारामपुरवा रहे। सीडीओ ने सभी को प्रशस्ति पत्र देते और पुरस्कृत करते हुए कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि लखीमपुर खीरी को पूर्ण रुप से निपुण बनाना है।

● टीएलएम प्रदर्शनी में शिक्षण की सरल विधा की दिखी अनूठी झलक

कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में आयोजित टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) की प्रदर्शनी का सीडीओ अभिषेक कुमार ने बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीओ भारत प्रसाद, एआरटीओ डॉ. कौशलेंद्र एवं पी डी शोभनाथ चौरसिया के की उपस्थिति में अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में शिक्षण की सरल विधा की अनूठी झलक दिखाई दी। सीडीओ ने टीएलएम के माध्यम से विषय-वस्तु का प्रस्तुतीकरण सराहा और परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण अधिगम सामग्री के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर दिया। 

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि टीएलएम से शिक्षण कार्य में निखार आएगा। शिक्षित व्यक्ति ही शिक्षा का महत्व एवं उसके गुण को जानता और समझता है। एक कुशल शिक्षक के लिए जरूरी है कि वह कुशल शिक्षक होने के साथ ही सहृदयता के साथ बच्चों में आसानी से घुलने-मिलने की प्रवृति हो। वर्तमान परिवेश में टीएलएम के उपयोग का तात्पर्य यही है कि शिक्षा में निखार आए, गांव व गरीब के बच्चे भी शिक्षा के मूल अधिकार से वंचित न हो सकें।

 बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सकारात्मक ऊर्जा के साथ कक्षाओं का संचालन करें। निपुण विद्यालय, निपुण छात्र, निपुण ब्लॉक के बारे में नियमित संवाद करके निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा की जड़े कड़वी होती है मगर फल मीठा होता है। उन्होंने सभी शिक्षकों की ओर से मंच को आश्वासन दिया कि निपुण परीक्षा में जनपद खीरी प्रदेश में उत्कृष्ट स्थान हासिल करेगा तथा जनपद खीरी शीघ्र निपुण जिला बन जायेगा। हम सभी इस दिशा में एक इकाई में कार्य करके जनपद को निपुण बनाने के लिए कृत संकल्प हैं।

 इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अखिलानंद राय, एसआरजी पंकज वर्मा, एसआरजी पूनम सिंह तोमर, शिव नाडर फाउंडेशन के मनोज निषाद ने भी निपुण विद्यालय बनाने हेतु विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा 2126 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, एसआरजी 74 एआरपी तथा कई शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments