Breaking

रविवार, 1 सितंबर 2024

Lmp. "एक पौधा एक पुरोधा" योजना से आमजन में पर्यावरण प्रेम जगाएगा पर्यावरण मित्र समूह

पर्यावरण मित्र समूह की धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने की मुहिम को समाज सेवियों, पर्यावरण प्रेमियों सहित सुधी नागरिकों का सहयोग और समर्थन प्राप्त हो रहा है।

पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्यों, सहयोगी संस्थाओं एवं सेवियों द्वारा पौधों और लगाए गए ट्री गार्ड्स की देखरेख एवं संरक्षा करने, पानी देने, सुरक्षा घेरा बनाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही सतत वृक्षारोपण अभियान में जनसामान्य, विद्यालयों को (ईको क्लब के माध्यम से) जोड़ने का कार्य किया भी जा रहा है परिणामतः पर्यावरण प्रेमीजन भी अब इस कार्य में अपनी भूमिका निभाने लगे हैं।

कई बार जानवरों एवं वाहनों के कारण ट्री गार्ड्स गिर, मुड़ जाते हैं जिन्हें निरंतर देखभाल और प्राप्त जानकारी के आधार पर समूह द्वारा पुनः ठीक करा दिया जाता है तथापि अब सुधीजन इस कार्य में स्वतः भी अपना योगदान देने लगे है। इसका हालिया प्रेरक उदाहरण हरनाम वाटिका के पास गिरे पड़े ट्री गार्ड्स को पुनः भली भांति खड़ा कर समूह को सूचित करने कार्य मीता गर्ग द्वारा किया गया। श्रीमती मीता अपने बच्चों को विद्यालय छोड़ कर लौट रहीं थीं कि उनकी नज़र पौधों पर पड़ी और उन्होनें सजग पर्यावरण प्रेमी होने का परिचय दिया जिस हेतु पर्यावरण मित्र समूह द्वारा उनकी सराहना भी की गई।

ज्ञातव्य है पर्यावरण मित्र समूह द्वारा वृहद एवं सुव्यवस्थित पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत पौधों को रोपित कर उन्हे ट्री गार्ड्स एवं ईंटों के घेरे की सुरक्षा प्रदान की जा रही है जिस कार्य में भी विभिन्न समाज सेवियों एवं संस्थाओं द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। यही नहीं पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी द्वारा लगाए गए पौधों की वन विभाग 'हरीतिमा अमृत वन' की साइट पर 'पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, जनअभियान-2024' के अंतर्गत जियो टैगिंग भी की जा रही है।

रोपित किए गए पौधों की देखरेख हेतु जिम्मेदारी निर्वहन हेतु "एक पौधा एक पुरोधा" योजना भी शुरू की गई है जिसके अंतर्गत पौधों की संरक्षा और देखभाल करने वाले की सहमति प्राप्त कर उन्हें "एक पौधा - एक पुरोधा" सम्मान पत्र निर्गत किए जाने का प्रावधान किया गया है।उपरोक्त जानकारी पर्यावरण मित्र समूह के मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त द्वारा प्रदान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments