Breaking

रविवार, 1 सितंबर 2024

Lmp. : प्यारेपुर व बहादुरनगर में स्वास्थ्य विभाग में लगाया शिविर

शहर के मोहल्ला प्यारेपुर व बहादुरनगर में स्वास्थ्य विभाग में लगाया शिविर

लखीमपुर खीरी। शहर के दो मोहल्लों में बुखार के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर डेंगू व मलेरिया की जांच की गई। वहीं दवाएं भी वितरित की गईं हैं। जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर ने बताया कि सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देश पर सूचना मिलने के बाद नगरीय क्षेत्र वार्ड प्यारेपुर में हेल्थ कैंप लगाया गया। जहां मलेरिया और डेंगू की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया। वहीं मोहल्ला बहादुर नगर में डेंगू केस का सत्यापन होने के बाद निरोधात्मक करवाई करते हुए प्रचार-प्रसार के साथ ही एंटी लारवा का छिड़काव भी कराया गया है। इसी के साथ-साथ जिला कारागार वह उसके आसपास भी एंटी लारवा का छिड़काव किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments