● डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद
लखीमपुर। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें ऊर्जित व उत्साहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने की एवं संचालन शाखा सचिव एडवोकेट रुपाली शुक्ला ने किया।
पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर शुरू हुए इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया। तदुपरांत शाखाध्यक्ष एड0 आर्येन्द्र सिंह, सचिव एड0 रुपाली शुक्ला, महिला संयोजिका रंजना गुप्ता, नारायण प्रकाश सक्सेना, दीपा शुक्ला आदि गणमान्य लोगों द्वारा शिक्षिका मजहबी, पूर्णिमा इंद्र, ज्योति सिंह, मंजू सक्सेना, राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, आलोक कुमार शुक्ला, शारिक खान आदि शिक्षकों को तिरंगा पट्टिका पहनाकर उन्हें स्मृति प्रतीक व लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया। समरोह का समापन सूक्ष्म जलपान के उपरांत मेजबान बनी महजबीं का आभार व्यक्त कर किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments