Breaking

सोमवार, 9 सितंबर 2024

Lmp. खुला प्रश्नमंच कार्यक्रम के साथ जेसीआई जन सम्पर्क सप्ताह 2024 का हुआ शुभारंभ

लखीमपुर। अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसीआई जन सम्पर्क सप्ताह 2024 का भव्य शुभारंभ नगर के हीरालाल धर्मशाला चौराहे पर प्रश्नमंच कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद लखीमपुर की चेयरमैन डॉ०इरा श्रीवास्तव ने संस्था के संस्थापक सर हेनरी गिसिन्वियर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर हवा में गैस के गुब्बारे व जेसीआई एम्बुलम उड़ाया गया, साथ ही स्वच्छंद आकाश में शान्ति के प्रतीक श्वेत कपोतों को भी छोड़ा गया।

 विशिष्ट अतिथि के रूप में एचआईआईटी की दीपा शुक्ला कार्यक्रम में सम्मिलित रहीं। उद्घाटन के उपरांत उपस्थित जनसमुदाय से सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न पूंछे गए और सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया। 

कुमार उत्कर्ष की अध्यक्षता व अमित अग्रवाल के संयोजन में आयोजित जन सम्पर्क सप्ताह के प्रथम दिवस का कार्यक्रम आलोक शुक्ला व अंकित मित्तल के निर्देशन व पूर्वाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सम्पादित हुआ।

 कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में कुमार उत्कर्ष, ऋतिक साहू, अंकित मित्तल, दिनेश गुप्ता, रचना अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमर सिंह, कुलदीप गुप्ता, सौरभ वर्मा, कनिष्क बरनवाल, सौरभ गुप्ता, सचिन अग्रवाल, राहुल माथुर, अनिमेष गुप्ता, शुभम टण्डन, रजत शेखर, कुशाग्र अग्रवाल, अर्चित महेन्द्र, मीता गर्ग, तुषार गर्ग सहित सैकड़ों की तादाद में जनसमुदाय एकत्र रहा। 

लगभग 60 व्यक्तियों ने पूंछे गये प्रश्नों के सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments