जम्मू कश्मीर में चुनाव का एलान होते ही राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस पर बीजेपी जमकर ज़ुबानी हमले कर रही है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ‘आतंकवाद के ख़िलाफ़ अगर किसी एक तंज़ीम (संगठन) ने कुर्बानियां दी हैं तो वो नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी हैं।’उन्होंने कहा है, ‘मुझे अफसोस होता है जब गृह मंत्री इस तरह की बातें करते हैं। सियासी मतभेद हो सकते हैं लेकिन हकीकत को इस तरह से तोड़-मरोड़कर पेश करना ये ग़लत बात है।’ अमित शाह ने जम्मू में एक रैली में कहा था कि ‘नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार आती है तो पीछे-पीछे आतंकवाद भी आएगा।’अब उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि ‘जहां मैं खड़ा हूं जिस उम्मीदवार के लिए आज मैं वोट मांग रहा हूं क्या उस घर की कुर्बानियां मुझे गृह मंत्री को दोबारा याद दिलानी होंगी। कितने हज़ार नेशनल कॉन्फ़्रेंस के कार्यकर्ता, हमारे वरिष्ठ साथी, मंत्री, विधायक और एमएलसी कुर्बान हुए हैं क्या मुझे यह गृह मंत्री को याद दिलाना होगा।’उमर अब्दुल्ला ने कहा है, ‘मुझे मालूम है उन्होंने अपने भाषण में कहा है कि अगर कांग्रेस और नेशनल कॉफ़्रेंस की हुकूमत बनती है तो चरमपंथी घटनाएं बढ़ जाएंगी। वे मेरी हुकूमत के 6 साल देखें, लगातार हर साल आतंकवाद का ग्राफ कम होता गया है। उसके मुकाबले पिछले 5 साल लगातार हर साल आतंकवाद का ग्राफ बढ़ता गया। जम्मू में आतंकवाद को नई शुरुआत मौजूदा हुकूमत ने दी।’
सोमवार, 9 सितंबर 2024
Home
/
राष्ट्रीय
/
गृहमंत्री अमित शाह के ‘आतंकवाद’ वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्लाह ‘आतंकवाद के खिलाफ अगर किसी तंजीम ने कुर्बानियां दी है तो वह नेशनल कांफ्रेस ने दी है’
गृहमंत्री अमित शाह के ‘आतंकवाद’ वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्लाह ‘आतंकवाद के खिलाफ अगर किसी तंजीम ने कुर्बानियां दी है तो वह नेशनल कांफ्रेस ने दी है’
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
Newer Article
अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद काट रहे माफिया डॉन ‘पीपी’ की जूना अखाड़े के मठाधीश के रूप में ‘ताजपोशी’
Older Article
बांकेगंज ( खीरी) : बाघ की चहल कदमी से क्षेत्रवासियों में दहशत, उठी बाघ नियंत्रण की पुरजोर मांग
3 आतंकी ढेर, पूरे इलाके को सैनिकों ने घेराMay 15, 2025
भारतीय सैनिकों की ढाल बना है 'सीमा माता' मन्दिरMay 14, 2025
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments