जाति का शोर मचाते केवल कायर क्रूर सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल बदमाश अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी की एक्स पर पोस्ट
लखनऊ।आठ अगस्त को सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार में भरत जी ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल एक और बदमाश एक लाख का इनामी अनुज प्रताप सिंह का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है।एसटीएफ और बदमाशों के बीच उन्नाव जिले के अचलगंज में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश भाग निकला और दूसरा अनुज प्रताप सिंह ढेर हो गया।इस एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक एक्स पर एक पोस्ट सामने आई है दरअसल सीएम योगी ने एक्स पोस्ट में भारत के राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने लिखा है कि पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर,जाति-जाति का शोर मचाते केवल कायर क्रूर।सीएम ने एक्स पर ये पोस्ट बीते माह अगस्त में सुल्तानपुर में हुई डकैती में शामिल अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद की है। इसलिए माना जा रहा है कि सीएम ने ये निशाना सपा मुखिया अखिलेश यादव पर साधा है।
सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार में दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल बदमाश मंगेश यादव का बीते दिनों एनकाउंटर हो गया था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़ा किया था और इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था।अखिलेश ने आरोप लगाया था कि मंगेश की जाति देखकर उसे सटाकर गोली मारी गई थी।बता दें कि सुल्तानपुर में 28 अगस्त को भरत जी ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती हुई थी।इसमें शामिल दो बदमाश यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में मारे जा चुके है।चार मुठभेड़ में घायल होने के बाद पकड़े गए हैं।इसका मास्टर माइंड भी जेल में है। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह भरत जी ज्वेलर्स की दुकान में डकैती करते इ सीसीटीवी में कैद हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments