Breaking

सोमवार, 23 सितंबर 2024

पुवायां के कवि डॉ.प्रदीप वैरागी को मिला राष्ट्र सचेतक सम्मान

पुवायां,शाहजहांपुर। काव्यामृत पत्रिका के 18 वें अंक के विमोचन एवं अलंकरण समारोह में रविवार 22 सितम्बर को बीसलपुर के आरबीएल इंटर कॉलेज में पुवायां तहसील क्षेत्र के गांव धारा निवासी कवि और साहित्यकार  डॉ.प्रदीप वैरागी को उनके हिन्दी भाषा उन्नयन, समग्र लेखन,योग शिक्षा, पत्रकारिता, सांस्कृतिक, सामाजिक,साहित्यिक उत्कृष्ट सेवाओं सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु राष्ट्र सचेतक सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ थम्मन लाल वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शाहजहांपुर से डॉ प्रदीप वैरागी,विवेक आस्तिक, विवेक दीक्षित, विवेक प्रताप सिंह, आदर्श कुशवाहा तथा बरेली से पधारे मुख्य अतिथि डॉ.महेश कुमार मधुकर, हिमांशु श्रोत्रिय "निष्पक्ष" प्रताप मौर्य"मृदुल" एवं स्थानीय कवियों में आचार्य दिनेश पाल,भद्रपाल गंगवार, रघुवंश कुमार तिवारी,काव्यामृत पत्रिका डॉ.टी एल वर्मा"विकल" के.के.पाण्डेय,दिनेश आचार्य , कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार मिश्र"चंचल" ने की
।डॉ शाण्डिल्य आदि को हिन्दी भाषा  भूषण ,हिन्दी काव्य रत्न, राष्ट्र सचेतक, काव्य महारथी काव्य शिरोमणि, काव्य सारथी आदि सम्मान से सम्मानित किया गया ।
श्री वैरागी को सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के साहित्यकारों  और कवियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
 कवि अरविन्द पण्डित, आर एल श्रीवास,रामबाबू शुक्ला, पुष्पेन्द्र पांचाल,मनोज शर्मा, गोविन्द त्रिवेदी ,रवि पांडेय ,ऋषभ शुक्ला,विमल यादव,भानु त्रिवेदी , राकेश यादव, आचार्य देवेंद्र देव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments