गुरुवार, 19 सितंबर 2024

एक नहीं दो दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायेगा छोटी काशी काव्य महाकुंभ


● 14राज्यों के 678कवि एवं शायर करेंगे सहभागिता..

लखीमपुर। छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ शीघ्र ही साक्षी बनने जा रहा है विश्व कीर्तिमान का, जिसके अंतर्गत कपिलश फाउण्डेशन के तत्वावधान में निरंतर 150घण्टे से भी अधिक समय तक लगातार चौबिसों घण्टे कवि सम्मेलन एवं मुशायरा सम्पन्न होगा।

मोहम्मदी रोड स्थित रायल लाॅन में आगामी 25सितम्बर से 1अक्टूबर तक चलने वाले उक्त आयोजन में 14राज्यों के 678कवि व शायर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उक्त जानकारी प्रदान करते हुये आयोजन के संयोजक यतीश शुक्ला, श्रीकांत तिवारी, रविसुत शुक्ल ने बताया कि 6-6घण्टे की 4पालियों में प्रत्येक प्रतिभागी दो संचालकों की उपस्थिति में न्यूनतम 5और अधिकतम 20मिनट की अवधि में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 
कपिलश फाउण्डेशन द्वारा बनने वाला यह दूसरा विश्व कीर्तिमान अपने पूर्व के 128घण्टों के रिकार्ड को भेदते हुये आगे बढ़ेगा जिसकी गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और द बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सतत् निगरानी की जायेगी। इस पूरे आयोजन को जन सामान्य प्रत्यक्ष रूप से आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर अथवा फाउण्डेशन की वेबसाइट गोला गोकर्णनाथ डाट काम पर देख सकेंगे। 
आज इस आयोजन के संदर्भ में भारत विकास परिषद, संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह के आवास पर कार्यक्रम से सम्बन्धित विचार विमर्श हुआ। प्रखर समाजसेवी व कवि राममोहन गुप्त की सक्रिय भागीदारी रही। ज्ञातव्य है कि अन्य सहित इन दोनों लोगों द्वारा कार्यक्रम संचालन व काव्यपाठ भी किया जायेगा। यह आयोजन को भरपूर जन समर्थन प्राप्त हो रहा है। कपिलश फाउण्डेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे ने अनुसार संस्था व आयोजन समिति आगंतुकों के स्वागत व आतिथ्य का भी पूरा ध्यान रख रही है। इस अवसर पर यतीश शुक्ला, श्रीकांत तिवारी 'कांत', रविसुत शुक्ल, अभय शुक्ला, राममोहन गुप्त 'अमर', आर्येन्द्र सिंह 'इन्द्र' आदि लोग उपस्थित रहे। आयोजन हेतु समिति सदस्यों द्वारा उपस्थित जन को आमंत्रण पत्र प्रदान किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments