अयोध्या। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताकत लगा रखी है।सीएम लगातार उन जिलों का दौरा कर रहे हैं, जहां उपचुनाव होने हैं।मिल्कीपुर सीट तो सीएम की सियासी प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है।सीएम मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम का यह एक महीने में पांचवां दौरा है।
सीएम योगी ने आज मिल्कीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।सीएम ने क्षेत्र के मुस्लिम वोट पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुस्लिम महिलाओं के पास जाए और उनका वोट पाने की कोशिश करे,क्योंकि तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को केंद्र के कानून से बहुत फायदा हुआ है। इसके अलावा पीएम आवास और उज्ज्वला स्कीम से भी मुसलमानों को लाभ मिला है।सीएम योगी ने कहा कि सी श्रेणी के बूथों पर पूरी ताकत लगाई जाए।मिल्कीपुर में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी को बुलाकर मीटिंग करे।सीएम ने कहा कि बिना भेदभाव के सरकार की सभी योजनाओं को फायदा सबको मिल रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments