Breaking

मंगलवार, 24 सितंबर 2024

छोटी काशी काव्य महाकुंभ में सहभागिता कर विश्वकीर्तिमान बनाएंगे देश भर से आए कवि, कवियत्री और शायर

उत्तर प्रदेश के गोला गोकरण नाथ में विश्व रिकॉर्डधारी संस्था कपिलश फाउंडेशन के तत्वावधान में आज 25 सितंबर से 01अक्टूबर 2024 तक लगातार 150 घंटे से अधिक चलने वाले कवि सम्मेलन छोटी काशी काव्य महाकुंभ में विभिन्न राज्यों और अंचलों से आए कवि और शायर एक नवीन विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। 

एक दिवस पूर्व मोहम्मदी रोड स्थित आयोजन स्थल रॉयल लॉन गोला गोकर्णनाथ पहुंचे नगर लखीमपुर के सुपरिचित समाज सेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त 'अमर' के अनुसार आयोजक संस्था "कपिलश फाउण्डेशन" की आयोजक टीम पूरे मनोयोग से विभिन्न व्यवस्थाओं, अतिथियों के स्वागत सत्कार, भोज-जलपान और आवासीय व्यवस्था को अंतिम रूप दे रही है। विभिन्न पालियों के संचालकों एवं कवियों व शायरों की सूची को पूर्व निर्धारित योजनानुसार स्वरूप दिया जा चुका है साथ ही अतिथियों का आगमन भी शुरू हो चुका है। आयोजन स्थल पर भव्य मंच, स्वागत पांडाल, भोजन पंडाल आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा चुकी हैं।

प्रातः पूजन उपरांत प्रारंभ हो रहे उक्त आयोजन में प्रत्येक दिवस को चार पालियों में बांटा गया है, प्रत्येक पाली में दो संचालक होंगे तथा प्रत्येक सहभागी कवि,कवियत्री, शायर को काव्य पाठ के लिए अधिकतम 20 मिनट का समय प्राप्त होगा।  छोटी काशी काव्य महाकुंभ के संयोजक यतीश चंद्र शुक्ल, श्रीकांत तिवारी कांत एवं रविसुत शुक्ल सहित रामजी रस्तोगी सरल, कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे आदि की देखरेख में सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है और "छोटी काशी गोला है तैयार बनाने को  नवीन विश्व कीर्तिमान फिर एक बार।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments