देवरिया के नोनापार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर करीब 10 मीटर तक ईंट-पत्थर रखे गए थे। इसका पता तब चला जब एक मालगाड़ी उधर से गुजरी और पत्थरों के टूटने की जोरदार आवाजें आने लगीं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम छानबीन के लिए मौके पर पहुंची। बाद में पता चला कि इसके पीछे छोटे-छोटे बच्चों की शरारत थी। सोमवार की सुबह 8:50 बजे मालगाड़ी इस ट्रैक से गुजरी तो पत्थर टूटने से जोरदार आवाजें आने लगीं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के एक सब इंस्पेटर कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। आरपीएफ टीम ने घटनास्थल की छानबीन किया। इस दौरान पता चला कि कुछ छोटे-छोटे बच्चों ने यह शरारत की थी। इस पर आरपीएफ ने आसपास के गावों में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया। साथ ही हिदायत दी कि यदि ऐसी घटना करते हुए कोई पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आरपीएफ अथवा स्टेशन मास्टर ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
मंगलवार, 17 सितंबर 2024
रेलवे ट्रैक पर ईंट-पत्थर, जांच में चौंकाने वाला खुलासा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments