Breaking

सोमवार, 2 सितंबर 2024

सालों से खोदकर छोड़ी गई सड़क के निर्माण के लिए सैदपुर-चोचकपुर मार्ग पर चक्का जाम, शव लेकर गिर गए थे लोग

सैदपुर। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के देवचंदपुर में कई सालों से सड़क को खोदकर छोड़ दिए जाने से आजिज आकर ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक सैदपुर-चोचकपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम ने उन्हें समझाया बुझाया, तब जाकर 15 दिनों के आश्वासन पर उन्होंने पत्रक सौंपकर जाम खत्म किया। गांव के पूर्व प्रधान गोरख पाटिल ने बताया कि करीब 3 साल पूर्व नई पानी टंका का कार्य हुआ था। जिसके लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदा गया था। लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क को उसी हाल में छोड़ दिया गया। जिसके चलते ग्रामीणों का आवागमन दूभर हो गया। गर्मियों में सड़क पर उड़ती धूल से लोगों का बुरा हाल रहता है तो बारिश में सड़क पर फैले कीचड़ में गिरकर आए दिन लोग गिरकर घायल होते हैं। ग्रामीणों ने इसके लिए कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। आखिरकार आजिज आकर रविवार को सुबह भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष सैदपुर-चोचकपुर मार्ग पर जुटे और चक्का जाम कर दिया। इसके बाद जमकर नारेबाजी करने लगे। कहा कि परसों अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाते समय गिरकर घायल हो गए। प्रसव के लिए महिलाओं को ले जाते समय भी काफी दिक्कत होती है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी समस्या होती है। कहा कि यहां पर जनप्रतिनिधि नहीं आते हैं। कहा कि इस सड़क की पूर्व प्रधान द्वारा पक्की सड़क बनवाई गई थी लेकिन पाइप बिछाते समय उसे तोड़ दिया गया। सूचना पाकर मौके पर करंडा एसओ मयफोर्स पहुंचे और सभी को समझाया लेकिन वो नहीं माने। उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाया और 15 दिनों का समय मांगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने पत्रक लिखकर एसडीएम को सौंपा और चक्का जाम को खत्म किया। कहा कि अगर 15 दिनों में सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो पुनः प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर शिवपूजन प्रसाद, छोटकू पांडेय, वीरेंद्र सिंह, अभिषेक पांडेय, मनोज सिंह, हर्ष सिंह आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments