Breaking

सोमवार, 2 सितंबर 2024

मां की दवा को वाराणसी गए गृहस्वामी की गैरमौजूदगी में जेसीबी लगाकर 40 फीट दीवार ढहाई, सीसीटीवी में घटना कैद

सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के अमेंदा गांव में गृहस्वामी के मौजूद न होने की स्थिति में घर की चहारदीवारी जेसीबी लगवाकर ढहवा दी गई और जब पीड़ित वापिस आया और घटना देखकर उनसे पूछा तो आरोपी उसे धमकी देने लगे। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। गांव निवासी अखिलेश सिंह ने बताया कि वो अपनी मां के इलाज के लिए वाराणसी गए थे। इस बीच पीछे से घर की करीब 40 फीट चौड़ी व 10 फीट ऊंची चहारदीवारी को जेसीबी लगवाकर ढहा दिया गया। चहारदीवारी को घर की सुरक्षा के लिए बनवाया गया। तहरीर में आरोप लगाया कि जब मैं वापिस आकर घटना देखा तो उनसे इसके लिए आरोपी से पूछने गया तो वो धमकी देने लगे। जिसके बाद यूपी 112 पर फोन कर पुलिस बुलाई गई। लेकिन पुलिस के आने के पूर्व वो ही घर बंद कर गायब हो गए। घटना के बाबत पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई है। साथ ही घटना का अन्य वीडियो भी बनाया गया है। उन्होंने तहरीर देकर गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments