बदलापुर। बदलापुर के एक स्कूल में मामूस बच्चियों के साथ शोषण का आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस की गाड़ी में पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आरोपी ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुआ, जब पुलिस टीम अक्षय को तलोजा जेल से अपने साथ ले जा रही थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पुलिस टीम पर फायरिंग करने के बाद आरोपी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें अक्षय को गोली लगी है. घायल होने के बाद उन्होंने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र के बदलापुर यौन शोषण केस के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे ने सोमवार (23 सितंबर) को पुलिस पर फायरिंग कर दी. शिंदे को पुलिस कस्टडी में ले जाया जा रहा था तभी उसने इस घटना को अंजाम दिया. उसने पुलिस का रिवॉल्वर छीनी और गोली चला दी. उसे रोकने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। दरअसल, अक्षय शिंदे को जब तलोजा जेल से एक दूसरे मामले में गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा था, उस समय उसने गाड़ी में पुलिसकर्मी की बंदूक छीन कर पुलिसकर्मी पर गोली चला दी।आरोपी शिंदे ने इसके अलावा दो और गोली चलाई जो कि किसी को लगी नहीं. इसके बाद एक दूसरे पुलिसकर्मी ने सेल्फ डिफेंस में बंदूक निकालकर अक्षय शिंदे पर गोली चलाई। मुंबई के बदलापुर में 12 और 13 अगस्त को एक स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रहे अक्षय शिंदे पर दो नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा. पीड़िता ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया. तब जाकर ये मामला सामने आया. इस मामले को लेकर भारी बवाल हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने करीब 10 घंटे तक रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था।
मंगलवार, 24 सितंबर 2024
बदलापुर : पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर आरोपी ने कर दी फायरिंग, मचा हड़कंप

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments