अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद ने जिला पूर्ति विभाग को पत्र जारी कर बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर राशन कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराने का कार्य प्रगति पर है।ई-केवाईसी को लाभार्थियों तक सुलभ कराने के लिए केंद्र सरकार ने व्यवस्था की है कि कोई भी लाभार्थी देश में कहीं भी अपनी पसंद की किसी भी उचित दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकता है। यह व्यवस्था विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों के लिए लाभदायक होगी, जिन्हें ई-केवाईसी के लिए अपने गृह जिलों तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार उचित दर विक्रेता लाभार्थियों को सूचित करेंगे कि वे अपना ई-केवाईसी यहां करा सकते हैं।इसके लिए गृह राज्य जाने की जरूरत नहीं है। ई-पास के जरिए उचित दर विक्रेताओं की मदद से ई-केवाईसी निशुल्क कराई जाएगी। इसके लिए लाभार्थियों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा। ई-केवाईसी के साथ ही इस विकल्प के तहत राशन कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा भी मिलेगी।इसका इस्तेमाल कर राशन कार्ड मुखिया अपना मोबाइल नंबर फीड या संशोधित कर सकता है। इतना ही नहीं, अगर मुखिया के परिवार के किसी सदस्य का संबंध गलत दर्शाया गया है तो उसे भी सही कराया जा सकेगा। यह संशोधन करने का अधिकार सिर्फ राशन कार्ड मुखिया को होगा।
मंगलवार, 24 सितंबर 2024
राशनकार्ड धारकों को बड़ी खबर, अब इन लोगों के नाम हटेंगें कार्ड से

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments