Breaking

मंगलवार, 3 सितंबर 2024

यूपीएस के विरोध में अटेवा ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य, ओपीएस की मांग करते हुए जताया विरोध

भीमापार। नई पेंशन स्कीम के विरोध में ऑल टीचर एम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के तत्वावधान में सादात ब्लॉक के शिक्षकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए शिक्षण कार्य किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु के आह्वान पर शिक्षकों ने ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में हाथ में काली पट्टी बांधी और यूपीएस का विरोध किया। कहा कि प्रांतीय आह्वान पर 2 से 6 सितंबर तक सभी शिक्षक व कर्मचारी हाथ में काली पट्टी बांधकर नई पेंशन योजना का विरोध करते हुए कार्य कर रहे हैं। कहा कि प्रांतीय संगठन द्वारा यूपीएस के विरोध के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए हैं। 26 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। राम अवतार यादव ने बताया कि यूपीएस एनपीएस से भी खराब है। यूपीएस में कर्मचारी का काटा गया 10 प्रतिशत का अंशदान भी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा। कर्मचारियों की हमेशा से ही ओपीएस की मांग रही है। पुरानी पेंशन के लिए धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। सभी कर्मचारी संगठन यूपीएस का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान जिले भर में शिक्षकों आदि ने काली पट्टी बांध कर यूपीएस का विरोध किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments