Breaking

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

स्वास्थ्य शिविर में लगभग एक सौ मरीजों का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

 वाराणसी। श्री कान्य कुब्ज वैश्य सभा काशी, वाराणसी के सौजन्य से नाटी इमली प्रांगण (पंचायती बाग भुजों का) निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें लगभग एक सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर के संयोजक श्री सूरज प्रसाद गुप्ता जी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से निम्न डाक्टर पुनीत चौबे जी, डाक्टर रुपेश गुप्ता जी, डाक्टर अमित गुप्ता जी और उनके सहयोगी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री कान्य कुब्ज वैश्य सभा काशी, वाराणसी के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने उनके सेवा भाव पर गर्व महसूस किया और उनसे विनम्रतापूर्वक निवेदन किया कि भविष्य में भी आप सादर ऐसे शिविर में आमन्त्रित हैं। सहस्त्र स्वीकार किया।*
राजेन्द्र कुमार, महामंत्री, श्री कान्य कुब्ज वैश्य सभा काशी, वाराणसी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments