कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में रेलवे पटरी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के साथ साथ जनपद की सीमा में आने वाले रेलवे पटरी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, आपराधिक एवं शरारती तत्वों द्वारा पटरी पर किये जाने वाले व्यवधान को रोकने के लिये जनपद की सीमा में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों गैंगमेन सिग्नलमेन के साथ समन्वय स्थापित कर निरंतर निगरानी करने, रेलवे पटरी के समीप आने वाले गांव में चौपाल लगाकर नुक्कड़ सभा आयोजित कर आमजनमानस विद्यालयों के बच्चों को सुरक्षा हेतु जागरूक करने के लिये अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही स्थानीय पुलिस को यह भी दिशा निर्देश दिये गये कि रेलवे पटरी के आस पास पड़ने वाले गांव में आपराधिक तत्वों शरारती तत्वों की सूची बनाकर उन पर भी कड़ी नजर बनाये रखें । पुलिस कर्मियों को सूचना तंत्र विकसित कर रेलवे पटरी की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अविलंब प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया। मीटिंग में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी तथा रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के सहायक सुरक्षा आयुक्त एसके घोष, आरपीएफ चौकी प्रभारी भरवारी व आरपीएफ चौकी प्रभारी सूबेदारगंज मौजूद रहे।
गुरुवार, 12 सितंबर 2024
रेलवे पटरी के आस पास पड़ने वाले गांव में आपराधिक तत्वों शरारती तत्वों की बनाए सूची

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments