उत्तराखंड रात में बारिश के बाद सुबह बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर मानसून सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फवारी से बदरीनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के अलावा माणा क्षेत्र के पास भी बर्फबारी हुई है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से काफी तबाही मची है। उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपने तेवर दिखा रहा है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत दी है कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ ही रात में भी सतर्कता बरतें।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार आज (बुधवार) को हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहां तेज गर्जना के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार, 12 सितंबर 2024
Home
/
धार्मिक
/
बदरीनाथ धाम की चोटियों पर मानसून सीजन की पहली बर्फबारी ठंड बढ़ी.. लेकिन दिखा खूबसूरत नज़ारा
बदरीनाथ धाम की चोटियों पर मानसून सीजन की पहली बर्फबारी ठंड बढ़ी.. लेकिन दिखा खूबसूरत नज़ारा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments