उत्तर प्रदेश के लखनऊ के निगोहा में एक प्रापर्टी डीलर पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. प्रापर्टी डीलर काम के बाद अपने घर जा रहे थे. जब वो घर पहुंचे तो उसी समय कुछ बदमाश वहां पहले से गोली चलाने के लिए कार में घात लगाए हुए बैठे थे. घर में घुसने के दौरान ही बदमाश आए और अंधाधुंध गोलियां उनपर चलाने लगे. इस घटना को देखने वाली उनकी पत्नी मौके पर चीखनें लगी.फिर आनन-फानन में गंभीर घायल प्रोपर्टी डीलर को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि ऐसा करने वाले बदमाशों के पीछे का कारण प्रापर्टी डीलिंग का हो सकता है.प्रॉपर्टी डीलर के भाई इशरत ने बताया गया कि घर से मेरे पास फ़ोन आया कि शहंशाह को किसी ने गोली मार दी. मैं जल्दी से पहुंचा तो देखा कि भाई को 3 गोली लगी है. जल्दी से अपनी गाड़ी में बिठाया और अस्पताल लाए. रास्ते में मेरे भाई, जिसको गोली लगी है उसने बताया कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो 3 लोगों को नहीं छोड़ना. इशरत ने उन तीन लोगों का नाम बताया, जिनमें पूर्व जिला पंचायत मंशाराम, उसका साथी राजकमल और अनिल कुमार पुरानी रंजिश के चलते भाई पर गोली चलाई है. इशरत ने बताया कि इससे पहले जान से मारने की धमकी शहंशाह को मिल चुकी है. मंशाराम डॉक्टर ने बताया कि 3 गोली लगी है एक सीने पर और दो पीठ पर इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर शहंशाह की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. इस मामले को पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है
मंगलवार, 10 सितंबर 2024
लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, घर पर आकर वारदात को बदमाशों ने दिया अंजाम

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments