Breaking

मंगलवार, 3 सितंबर 2024

सुप्रीम कोर्ट से आप को मिली दो राहत भरी खबरें

 नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के मामले में आरोपी बिभव कुमार को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट  ने जमानत दे दी। बिभव पिछले 100 दिनों से जेल में बंद थे। अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। बिभव कुमार की जमानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी थी।आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज सुप्रीम कोर्ट  ने AAP नेता विजय नायर को जमानत दे दी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने सहमति जताई कि बिभव कुमार को केजरीवाल का निजी सहयोगी नहीं बनाया जाएगा और न ही उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में कोई आधिकारिक पद दिया जाएगा। बेंच ने बिभव कुमार को तब तक मुख्यमंत्री के घर में प्रवेश करने से भी रोक दिया जब तक कि सभी गवाहों से पूछताछ नहीं हो जाती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments