इस पुस्तक को दो खंड में बाँटा गया है जिसमें प्रथम खंड को सात अध्याय में विभाजित किया गया है और इन अध्याय में क़तर देश और उसमें बसे भारतीयों की स्थिति और क़तर में हिंदी के स्वरूप और विकास की विवेचना की गई है | दूसरे खंड में क़तर में बसे हिंदी साहित्यकारों की रचनाओं का काव्य संकलन है। शालिनी वर्मा पिछले २० वर्षों से खाड़ी के एक देश दोहा ,क़तर में हिंदी लेखन, भाषा एवं साहित्य की सेवा में कार्यरत हैं। आरंभ से ही हिंदी एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत तथा अनेक संस्थाओं के माध्यम से निरन्तर कर्मठता पूर्वक संलग्न हैं। विदेशों में हिंदी भाषा को सम्मान दिलाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। यह जानकारी वरिष्ठ सहयोगी गोविन्द गुप्ता ने प्रदान की ब उन्हें भारत के साहित्यकारों की ओर से बधाई प्रेषित की।
दैनिक जनजागरण न्यूज। नवचेतना हिंदी ई पत्रिका कतर की सम्पादक शालिनी वर्मा की पुस्तक “कतर की चयनित रचनाएं” का विमोचन विश्व रंग 2024 समारोह में 7अगस्त को मॉरीशस में हुआ । पुस्तक का विमोचन मॉरिशस की उप प्रधानमंत्री, प्रवासी भारतीय भाषा एवं शोध केंद्र एवं रवींद्र नाथ टैगोर विश्व विद्यालय के निदेशक संतोष चौबे, विश्व हिंदी सचिवालय की निदेशक माधुरी रामधारी के करकमलों द्वारा विश्व हिंदी सचिवालय में संपन्न हुआ। विश्व रंग २०२४ में मॉरिशस के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री आदि गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए ।
हौसला बुलंद हो तो उडान कोई रोक नहीं सकता
जवाब देंहटाएं