लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया गया। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार मोदी ने भी रक्तदान किया। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे।
सीएमएस डॉ आरके कोहली ने बताया कि एक यूनिट रक्तदान कर लोगों की जान बचाता है। ऐसे में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के द्वारा आठ यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है, जो कई लोगों की जान बचाएगा। वहीं ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर रक्तदान करने का उद्देश्य लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना है। ओबीसी मोर्चा और उसके सभी कार्यकर्ता और सदस्य भविष्य में भी रक्तदान करते रहेंगे। जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान को बचाया जा सके। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील भी की। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके मिश्रा, लैब टेक्नीशियन महंत सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments