प्रयागराज हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. यह समय पितरों की पूजा के लिए समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान लोग अपने पूर्वजों का तर्पण और उनकी आत्मा की शांति के लिए विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान करते हैं. खुशहाल जीवन के लिए पितरों का खुश होना जरूरी है. अगर पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कुछ चमत्कारी दीपक के उपाय जरूर करने चाहिए. आइए जानते हैं उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से वह उपाय व विधि.पितृपक्ष का महत्वमान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितरों के लिए सभी प्रकार के अनुष्ठान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे जीवन मे परेशानियों का अंत होता है. सुख-समृद्धि बढ़ती है. माना जाता है कि पितृपक्ष में पितर धरती पर आते हैं.पितृ पक्ष में जरूर लगाएं यह 4 जगह दीपक– रोजाना बहुत से लोग पितरों की पूजा करते हैं, लेकिन हम घर में किसी न किसी स्थान पर पितरों की तस्वीर अवश्य लगाते हैं. साल भर यह तस्वीर वहीं लटकी रहती है, लेकिन पितृ पक्ष के दौरान आपको पितरों की तस्वीर की सफाई अवश्य करनी चाहिए. साथ ही जिस स्थान पर तस्वीर है उसी के नीचे या उसके पास दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से आप पितरों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं. आपका ऐसा करना पितरों को प्रसन्न करता है पीपल का पेड़ ऐसा पेड़ है, जिसमें समस्त देवी देवताओं का वास रहता है. साथ ही हमारे पितृ भी इसमें निवास करते हैं. खासकर पितृ पक्ष के दौरान जब पूर्वज धरती पर पधारते हैं तो पीपल के पेड़ में इनका निवास माना जाता है. ऐसे में अगर आप पितृ पक्ष के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाते हैं, तो पितरों की कृपा आप पर बरसती है. ऐसा करने से पितृ आपको सही मार्ग दिखाते हैं और जीवन में आपको सफलता प्राप्त होती है.आज के समय मे बहुत से लोग अपने घर के मुख्य दुवार पर दीपक लगाते हैं. पितृ पक्ष के दौरान घर के मुख्य द्वार से ही पितृ घर में प्रवेश करते हैं, इसलिए पितृ पक्ष के दौरान घर के मुख्य द्वार पर दीपक अवश्य जलाएं. यह कार्य आप पितृ पक्ष में हर दिन कर सकते हैं. घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से आपके जीवन की नकारात्मकता भी दूर होती है और साथ ही पितृ भी प्रसन्न होते हैं.दक्षिण दिशा में को शास्त्रों के अनुसार यम की दिशा भी मानी जाती है, इसलिए इस दिशा में दीपक जलाकर पूर्वजों की आत्मा तृप्त होती है. चौमुखी दीपक दक्षिण दिशा में जलाने पर आपको पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है. यह उपाय करने से आपको करियर-कारोबार में आ रही परेशानियों का भी हल मिलने लगता है. इसलिए हर किसी को पितृ पक्ष के दौरान यह कार्य अवश्य करना चाहिए.
गुरुवार, 19 सितंबर 2024
Home
/
धार्मिक
/
पितृ पक्ष में इन 4 जगहों पर जरूर जलाएं दीपक तरक्की चूमेगी कदम पूर्वजों का सदा बना रहेगा आर्शीवाद
पितृ पक्ष में इन 4 जगहों पर जरूर जलाएं दीपक तरक्की चूमेगी कदम पूर्वजों का सदा बना रहेगा आर्शीवाद

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments