🔘 लखीमपुर से दिल्ली सीधी ट्रेन का संचालन, तराई विश्वविद्यालय की स्थापना एवम् तराई एकता रहे चर्चा के केंद्र बिंदु
25 अगस्त, नोएडा। तराई एकता, विकास एवं पहचान के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र में सक्रिय तराई वेलफेयर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज रविवार 25 अगस्त को नोएडा में संपन्न की गई, बैठक तराई सभ्यता, संस्कृति एवं धरोहरों के विस्तार के विस्तार के साथ एकता आदि विषयों पर केंद्रित रही।
चाय पर चर्चा - परिचर्चा बैठक में लखीमपुर व सीतापुर के युवाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए दिल्ली, एनसीआर में रह रहे तराई जनपदों को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प भी लिया। बैठक में लखीमपुर से दिल्ली तक सीधी ट्रेन चलाए जाने का विषय परिचर्चा का केंद्र रहा। तराई युवाओं ने कहा की राष्ट्रीय राजधानी से लखीमपुर तक सीधी ट्रेन चलने से लखीमपुर व तराई क्षेत्र के अन्य हिस्सों के नागरिकों को सुविधा हो जायेगी। इसके लिए एसोसिएसन शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों से मिलेगा। इसके अलावा बैठक में तराई क्षेत्र के लोगो को दिल्ली/एनसीआर में एक परिवार की तरह रहने, सुख दुख में एक साथ खड़े रहने, और मदद करने के लिए प्रेरित करने की भी चर्चा हुई। विदेश में रह रहे लखीमपुर के लोगो को संस्था से जोड़ने के प्रयासों को तेज करने के साथ तराई विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग भी चर्चा के केंद्र बिंदु रहे।
इस अवसर पर विशाल श्रीवास्तव, अनुराग अवस्थी, आलोक मिश्रा, ऋषभ सिंह, विष्णु कांत शास्त्री, राहुल सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, दिलीप अवस्थी, प्रद्युम्न श्रीवास्तव, अपूर्व धवन, विवेक शुक्ला, देवेंद्र सिंह, रमेश मिश्रा, अमित वर्मा, मनमोहन यादव, आदर्श निगम, दीपक दीक्षित, गौतम भारद्वाज, डॉ अभिषेक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments