🔘 नैमिष प्रांत पदाधिकारियों के साथ सभी शाखाएं एवम् प्रकल्प संयोजक बैठक में लेंगे भाग
लखीमपुर। भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत उत्तर मध्य रीजन 2 की प्रांतीय परिषद की पहली बैठक आगामी 8 सितंबर दिन रविवार को बहराइच में अयोजित की जायेगी। नैमिष प्रांत की बहराइच शाखा के आतिथ्य में अयोजित हो रही इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तर मध्य रीजन 2 मुकेश जैन, क्षेत्रीय महासचिव उत्तर मध्य रीजन 2 भारत भूषण जुनेजा विशिष्ट रूप से उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी नैमिष प्रांत महासचिव डॉ0 प्रदीप कुमार गुप्ता ने आज यहां प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में दी।
प्रातः 10:30 से शुरू होने वाली इस तीन घंटे की बैठक में नैमिष प्रांत के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के समन्वयक, सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रकल्पों के संयोजक, प्रांत संरक्षक, बहराइच ट्रस्ट के पीएसटी एवम् शाखाओं के क्षेत्र में निवास करने वाले क्षेत्रीय, प्रांतीय दायित्वधारी सहभागिता दर्ज करवाएंगे।
प्रांतीय महासचिव डॉ0 पी0 के0 गुप्ता ने शाखाओं के इस सत्र के कार्यों, उपलब्धियों का ब्योरा एवम् आगामी कार्ययोजनाओं की रिपोर्ट 4 सितम्बर तक सभी शाखाओं से मांगी है। महासचिव डॉ0 गुप्ता ने बताया की प्रांतीय परिषद बैठक को सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments