पर्यावरण मित्र समूह द्वारा धरा को सजाने की मुहिम के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कारवां आगे बढ़ाया गया।
मोहल्ला संकटा देवी स्थित श्री सर्वेश्वर नाथ महादेव मन्दिर गली में कोर कमेटी के सदस्य राम मोहन गुप्त उनके अनुज मदन मोहन गुप्त कन्हैया एवं परिजनों द्वारा निज निवास के समीप अपने माता पिता की स्मृति में बेल एवं कनेर के तथा समीपवर्ती स्थान पर शोभाकार अशोक के पौधे रोपित कर पर्यावरण मित्र समूह के सहयोग से ट्री गार्ड्स एवं ईंटों के घेरे की सुरक्षा प्रदान की गई।
लगाए गए पौधों की वन विभाग 'हरीतिमा अमृत वन' की साइट पर 'पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, जन अभियान-2024' के अंतर्गत जियो टैगिंग करने के साथ रोपित किए गए पौधों की देखरेख हेतु जिम्मेदारी निर्वहन हेतु "एक पौधा एक पुरोधा" योजना में सहभागिता भी सुनिश्चित की गई। जिसके अंतर्गत पौधों की संरक्षा और देखभाल करने वाले की सहमति प्राप्त कर उन्हें "एक पौधा - एक पुरोधा" सम्मान पत्र निर्गत किए जाने का प्रावधान किया गया है।
धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने के इस अभियान में पर्यावरण मित्र राम मोहन गुप्त, अर्चना गुप्ता, मदन मोहन गुप्त, नमिता गुप्ता, अर्चित मोहन, अपेक्षा गुप्ता, निखिल भल्ला, आकाश गुप्ता, विकास सहित विभिन्न पर्यावरण प्रेमी नागरिक सम्मिलित रहे तथा संजय गुप्ता सहित पर्यावरण मित्र समूह परिवार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments