Breaking

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

महर्षि विद्या मंदिर स्कूल कालिंदीपुरम में संपन्न हुआ अलंकरण समारोह का आयोजन

महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालिंदीपुरम में अलंकरण समारोह विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नितिन प्रधान जी द्वारा समस्त सदन प्रमुख, 1- नारायण सदन प्रमुख- प्रीतम सिंह, 2- वशिष्ठ सदन प्रमुख रविंद्र कुमार निगम, 3- पाराशर सदन प्रमुख-चंद्रभूषण जयसवाल, 4- व्यास सदन प्रमुख-आलोक कुमार मिश्रा तथा सभी सदनों के सहयोगी। खेलकूद शिक्षक - संजय सिंह, सुनील प्रजापति, तनु भारतीया क्रियाकलाप प्रमुख- विभा मिश्रा, हेम श्रीवास्तव, विभा पांडेय एवं समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

 जिन छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य महोदय द्वारा बैज तथा शैष प्रदान किया गया उनके नाम इस प्रकार से हैं। स्कूल हेड बॉय-अंकित प्रजापति, स्कूल हेड गर्ल-कीर्तिका उपाध्याय, स्कूल खेलकूद कैप्टन- हर्ष द्विवेदी स्पोर्ट वाइस कैप्टन-, शिवम कुमार, क्रियाकलाप प्रमुख अंकिता दुबे, तन्वी श्रीवास्तव आर्ट और क्राफ्ट प्रमुख - प्रेरणा सिंह और प्रथा सिंह नारायण सदन कैप्टन वाइस कैप्टन अंशुमान सिंह, अयाना वर्मा वशिष्ठ सदन कैप्टन वाइस कैप्टन- मनस्वी सिंह, वर्तिका सिंह पाराशर सदन कैप्टन वाइस कैप्टन-आदित्य कुमार, मानस उपाध्याय व्यास सदन कैप्टन वाइस कैप्टन अपर्णा सिंह, दिव्यांश सिंह को प्रधानाचार्य महोदय द्वारा बैज तथा शैष प्रदान कर सम्मानित किया गया । विद्यालय का अनुशासन बनाए रखने के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। प्रधानाचार्य महोदय ने अपने संबोधन में सभी पदाधिकारीयों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्य- श्री नितिन प्रधान महर्षि विद्या मंदिर कालिंदीपुरम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments