🔘 संस्कृति शाखा ने मानवता का दीप जलाकर किया संस्कृति सप्ताह का समापन
🔘 लायंस उपकार नेत्र चिकित्सालय में औषधीय वृक्ष रोपकर संस्कृति शाखा ने दिया पर्यावरणीय संदेश
18 अगस्त, दैनिक जनजागरण न्यूज। भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत की संस्कृति शाखा द्वारा मनाए जा रहे संस्कृति सप्ताह का समापन आज यहां लखीमपुर में मानवता का दीप जलाकर एवम् वृक्षारोपण कर किया गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येंद्र पाल सिंह ने की।
पावन सावन के चतुर्थ सोमवार को विशाल भंडारे के साथ शुरू इस संस्कृति सप्ताह में शाखा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय संस्कृति, संस्कार, सभ्यता के विकास के सार्थक प्रयास के साथ देश प्रेम का संदेश दिया गया। शाखा ने समाजसेवा में लगे अनदेखे सेवादारों को सम्मानित कर उत्साहित व ऊर्जित भी किया।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शाखा ने आज यहां पौधे रोपकर एवम् कुष्ठ रोगियों की सेवा कर संस्कृति सप्ताह का समापन किया। सावन समापन से पूर्व आज रविवार को शाखाध्यक्ष एड0 आर्येंद्र पाल सिंह की अगुवाई में कुष्ठ रोगी आश्रम पहुंचे शाखा सदस्यों ने कुष्ठ रोगियों के मध्य फल व अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। इससे पूर्व शाखा पदाधिकारियों ने लायंस उपकार नेत्र चिकित्सालय पहुंचकर औषधीय पादप सहजन ( मोरिंगा) के पौधे रोपकर पर्यावरणीय संदेश दिया।
समापन के अवसर पर इन कार्यक्रमों में आज नैमिष प्रांत क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण डॉ0 राजवीर सिंह, शाखा कोषाध्यक्ष राजशेखर, सहसचिव शिशिर अवस्थी, राजशेखर, शिशिर अवस्थी, प्रमोद वर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार पाण्डेय, जालिम सिंह आदि लोग विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments