Breaking

सोमवार, 19 अगस्त 2024

बहन ने किडनी दी, भाई की बच गई जान

यूपी। रक्षा बंधन का पर्व सोमवार को पूरे देश में मनाया जा रहा है. यूं तो देश में राखी और भाई बहन के प्यार के अनगिनत उदाहरण मिल जायेंगे. जिसमें भगवान श्री कृष्ण से लेकर सिकंदर की पत्नी द्वारा पोरस को भेजी गई रखी भी शामिल है. इसी तरह फरीदाबाद में भाई बहन के प्यार का एक ताजा उदाहरण सामने आया है, जहां बहन ने भाई को राखी से ठीक दो दिन पहले अपनी किडनी देकर जान बचाई है. जानकारी के अनुसार फरीदाबाद की रहने वाली जिस महिला ने अपने भाई को किडनी दी है, उसका नाम रोपा है. वहीं, बहन से किडनी लेने वाले ललित कुमार ने बताया कि जनवरी 2023 में उन्हें परेशानी शुरू हुई. इसके बाद उन्होंने चेकअप कराया तो पता चला कि उनका क्रिएटिनिन 12 से ज्यादा था. उसके बाद उनका डायलिसिस शुरू हो गया. ललित कुमार के मुताबिक उनकी बहन भी फरीदाबाद में ही रहती हैं. जब उन्हें पता चला तो उन्होंने खुद आकर कहा भाई मैं किडनी देने के लिए तैयार हूं. किडनी देने को लेकर ललित की बहन रोपा से जब बात की गई तो वह बहुत खुश दिखीं. उन्हें खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपने छोटे भाई की जान बचाई है. रोपा ने बताया कि उन्होंने खुद ही भाई को अपनी किडनी लेने के लिए तैयार किया. क्योंकि, उनका भाई नहीं चाहता था बहन की जीवन में कोई परेशानी आए. रोपा से जब पूछा गया कि क्या उनके परिवार में किसी ने इस बात को लेकर ऐतराज जताया तो उन्होंने कहा कि मेरे पति की मौत हो चुकी है. मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन किसी ने भी मुझे इस काम को करने से नहीं रोका. उन्होंने कहा कि राखी के मौके पर भाई की जान बचा कर वह खुश हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments