🔘 पर्यावरण मित्र समूह का अद्वितीय कार्यक्रम "रक्षाबंधन - पर्यावरण का सुरक्षा बंधन"
🔘 विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हरी भरी "पर्यावरण संरक्षण एक्सप्रेस"
पर्यावरण मित्र समूह द्वारा चलाए जा रहे धरा को सजाने, इसे हरा भरा बनाने के अनुकरणीय अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया कार्यक्रम "रक्षाबंधन-पर्यावरण का सुरक्षा बंधन" अद्भुत, अद्वितीय और सभी को प्रेरित-आकर्षक करने वाला रहा। जिसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पौधों के रक्षा सूत्र बंधन सहित पर्यावरण संरक्षण एक्सप्रेस द्वारा जन जागृति हेतु विशेष प्रेरणा का प्रदर्शन किया गया।
"रक्षाबंधन-पर्यावरण का सुरक्षा बंधन" कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण मित्र समूह के सदस्यों एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा, समूह द्वारा पूर्व में ट्री गार्ड्स सहित एस पी बंगले रोड पर रोपित पौधों को रक्षा सूत्र (राखी) बांध कर पर्यावरण संरक्षण एवं पौधों की रक्षा के संकल्प का कार्य किया गया। इससे पूर्व पंजाबी रसोई में आयोजित संक्षिप्त आयोजन में कोर कमेटी सदस्य विशाल सेठ ने आयोजन के औचित्य एवं पर्यावरण मित्र समूह के गठन की जानकारी दी राम मोहन गुप्त ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मृत्युंजय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा पर्यावरण मित्र समूह के इस अद्भुत आयोजन की सराहना करते हुए समूह द्वारा किए गए समस्त कार्यों को अनुकरणीय और अद्वितीय की संज्ञा प्रदान की।
पर्यावरण मित्र समूह के
"रक्षाबंधन-पर्यावरण का सुरक्षा बंधन" कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के विभिन्न विद्यालयों लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेठ एम आर जयपुरिया, चिल्ड्रेन एकैडमी, सिटी मॉन्टेसरी इण्टर कॉलेज , सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, अजमानी पब्लिक स्कूल, अजमानी इंटरनेशनल स्कूल, सी बी सिंह गौड़ मेमोरियल पब्लिक स्कूल आदि की सक्रिय सहभागिता रही तथा सिटी मांटेसरी इंटर कालेज, पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
"रक्षाबंधन-पर्यावरण का सुरक्षा बंधन" कार्यक्रम के अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, अनुश्री गुप्ता, सुमन श्रीवास्तव, कुमकुम गुप्ता, सीमा गुप्ता, सपना कक्कड़, सहित रमेश अग्रवाल, अनीता जायसवाल, रचना अग्रवाल, मृदुलेश, राहुल वर्मा, सैवियो ब्राउन, सिद्धी श्रीवास्तव, सारिका टंडन, रॉबिन सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव 'समर', निधि सिंह, रमेश कुमार, अजय एवं दिलीप सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक सक्रिय सहभागिता रही। पर्यावरण संरक्षण एक्सप्रेस और पौधों का रक्षा सूत्र बंधन ने राह गुजरते नागरिकों की भी सराहना प्राप्त की।
"रक्षाबंधन-पर्यावरण का सुरक्षा बंधन" कार्यक्रम के समन्वयन में कोर कमेटी सदस्यों सुमन श्रीवास्तव, अनुश्री गुप्ता, सपना कक्कड़ एवं मधुलिका त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा। पर्यावरण मित्र समूह द्वारा सभी सहभागी विद्यालयों को पर्यावरण मित्र समूह ईको क्लब के बैनर, रक्षा सूत्र और स्नैक्स भी प्रदान किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments