Breaking

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पीजी कॉलेज पहुंचे प्रदेश के परिवहन मंत्री का हुआ स्वागत, गाजीपुर से पूर्वांचल विवि तक बस चलाने का सौंपा गया पत्रक

गाजीपुर। प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह बुधवार को जिले के पीजी कॉलेज पहुंचे। जहां प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय और कुलानुशासक डॉ. एसडी सिंह परिहार आदि द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद प्राचार्य कक्ष में परिवहन मंत्री ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से मिलकर उनका परिचय जाना। इसके बाद प्राचार्य ने मंत्री को महाविद्यालय की विवरणिका व स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित करने के बाद विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम कार्यों के लिए पूर्वांचल विवि जाने वाले छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की सुविधा के लिए पीजी कॉलेज चौराहे से जौनपुर के पूर्वांचल विवि तक के एक बस सेवा शुरू करने की मांग करते हुए एक पत्रक भी सौंपा गया। जिस पर परिवहन मंत्री ने सकारात्मक भरोसा दिया। कहा कि जल्द ही वो परिवहन विभाग के सक्षम अधिकारियों के संग बैठक कर इस बाबत निर्णय लेंगे। इस मौके पर डॉ. जी. सिंह, डॉ. एसएन सिंह, डॉ. अरूण यादव, डॉ. रामदुलारे, डॉ. एसएस यादव, डॉ. केके पटेल, संजय श्रीवास्तव, विजय सिंह, अरुण सिंह, घनश्याम आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments