Breaking

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

बागेश्वर धाम जा रहे सात श्रद्धालुओं की मौत


छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। दरअसल, सभी लोग छतरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर बागेश्वर धाम जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ऑटो सड़क पर एक ट्रक से जा टकराया। हादसा मंगलवार सुबह करीब 5 बजे झांसी खजुराहो हाईवे एनएच 39 पर हुआ। छतरपुर स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उतरे और ऑटो में सवार होकर बागेश्वर धाम के लिए निकल पड़े।ऑटो चालक ने यात्रियों को अधिक सवार कर लिया था ऑटो चालक ने यात्रियों को अधिक सवार कर लिया था। तभी कदारी के पास ऑटो क्रमांक यूपी 95 एटी 2421 सड़क पर ट्रक क्रमांक पीबी 13 बीबी 6479 से जा टकराया। मृतकों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार में करीब 12 से 15 लोग सवार थे। पिछले कुछ महीनों में बागेश्वर धाम जाते और आते समय कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। लोगों को अपनी जान देकर कार पर ज्यादा बोझ डालने की कीमत चुकानी पड़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments