Breaking

सोमवार, 26 अगस्त 2024

सम्पूर्णानगर- खीरी / खड़ंजा मार्ग का आधा हिस्सा टूटकर गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रहा दावत


मिर्चिया, माननगर, टपरा, रानीनगर एवं मिलबजार के स्कूली बच्चों के आवागमन का महत्वपूर्ण मार्ग

क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की बसें इस खड़ंजा मार्ग का उपयोग बच्चों को लाने - लेजाने में करती हैं

संवाददाता- गोविन्द कुमार, सम्पूर्णा नगर
 सम्पूर्णानगर- खीरी। विकास खण्ड पलिया अन्तर्गत सम्पूर्णानगर क्षेत्र में बीते माह आई बाढ़ एवं क्षेत्र में समय - समय पर हो रही अप्रत्याशित बरसात के चलते सिंगाही खुर्द स्थित कन्या जूनियर हाईस्कूल के निकट सुतिया की तरफ जाने वाले मार्ग पर लगे खड़ंजे का आधे से ज्यादा हिस्सा पानी के तेज बहाव से कटकर एक बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है जो किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। आपको बता दें कि इस खड़ंजे का उपयोग सिंगाही खुर्द, मिर्चिया, माननगर, टपरा, मिलनबजार, रानीनगर, हँसनगर आदि ग्रामों के स्कूली बच्चे कन्याजूनियर, जीएन मार्डन, इन्दिरा शिक्षा निकेतन एवं पब्लिक इण्टर कालेज तथा सिंगाही खुर्द वाले आक्सफोर्ड स्कूल पहुँचने के लिए उपयोग करते हैं, यही नहीं महादेव के होटल से सुतिया नाले तक की मार्ग पर जगह - जगह अतिक्रमण एवं भीड़भाड़ की वजह से सोनिया इंटरनेशनल, आक्सफोर्ड, क्राइष्ट एवं क्षेत्र के अन्य स्कूली बसें बच्चों को लेकर इसी रास्ते से आवागमन करती हैं तथा उपरोक्त गाँवों के ग्रामीण भी अपने छोटे- बड़े वाहनों के साथ ज्यादातर इसी खड़ंजा मार्ग होते कस्बा सम्पूर्णानगर, डाकखाना, थाना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आते - जाते हैं। पुलिसकर्मियों के वाहन, एम्बुलेंस एवं एसएसबी वाहन भी अक्सर इस मार्ग का ही प्रयोग करते अक्सर दिख जाते हैं। सड़क के आधे से ज्यादा हिस्सा टूटकर गड्ढों में तब्दील होने के बावजूद सड़क पर दिनरात आवागमन निरन्तर चल रहा है  जो कभी भी किसी बड़ी घटना को दावत दे सकता है। जिम्मेदारों द्वारा गड्ढे में तब्दील मार्ग को शीघ्र मरम्मत कराया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments