Breaking

सोमवार, 26 अगस्त 2024

बांकेगंज (खीरी) / सड़क पार करता दिखा बाघ, राहगीरों में मचा हड़कंप

 संवाददाता, बांकेगज (धर्मवीर गुप्ता)। बांकेगंज कुकरा रोड पर सोमवार को करीब 11 बजे दिन में सड़क क्रॉस करता हुआ बाघ दिखाई दिया। जिससे राहगीरों मे हड़कंप मच गया। सड़क के दोनों तरफ राहगीरों व वाहनों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाघ काफी देर से रोड के किनारे झाडियों मे बैठा था।
     मैलानी व गोला वनरेंज की जटपुरा व गोला पश्चिमी बीट में आज एक बाघ को सड़क क्रॉस करते हुए सैकड़ो प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा। बाघ कुकरा बांकेगंज सड़क पर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया। घटना करीब 11 बजे दिन की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त बाघ सड़क के किनारे काफी देर से झाड़ियां में बैठा साफ दिखाई दे रहा था । कुछ समय पश्चात बाघ उठकर सड़क पर आ गया। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। बस में बैठे हुए एक सवारी ने उक्त बाघ का फोटो खींच लिया जो काफी वायरल हो रहा है। इस क्षेत्र में कई बाघों का जमावड़ा बना हुआ है। जहां ये बाघ दिखाई दिया है वहीं से 500 मीटर की दूरी पर अभी 20 दिन पूर्व एक बालिका जानकी को अपना निवाला बना चुका है। जबकि वनविभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे की व्यवस्था कर रखी है। दिनदिहाड़े ऐसे बाघ को घूमते देखकर आमजन भयभीत नजर आ रहा है।
     करीब एक सप्ताह पूर्व बाघ ढाका स्थित परिषदीय विद्यालय के पास पहुंच गया था जिससे घबराए शिक्षकों ने बच्चों को कमरे के अंदर एकत्र कर दरवाजा बंद कर लिया था। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर जब वे बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे तब बाघ गन्ने के खेतों में चला गया था। बाघों की उपस्थिति से आम जनमानस भयभीत है तथा अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से भी घबरा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments