लखनऊ के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नीलकंठ स्वीट्स के प्रोडक्ट के सैंपल लिए हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने नीलकंठ स्वीट्स, गोमती नगर की मिठाइयों की जांच की। बता दें, बीते 7 दिन पहले नीलकंठ स्वीट्स से लिए गए लड्डू खाने से जिला न्यायालय की एडीजे (विशेष न्यायाधीश), उनकी बहन और नौकरानी की तबीयत खराब हो गई थी। एडीजे मंजुला सरकार ने नीलकंठ स्वीट्स पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा- गोमती नगर स्थित नीलकंठ स्वीट्स से जो लड्डू खरीदे थे। वो खराब बूंदी के बने थे। उसे खाने से पेट में इंफेक्शन हो गया। तबीयत बिगड़ गई। मामला सामने आने के बाद गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम नीलकंठ स्वीट्स पहुंची और सैंपल लिए। नीलकंठ स्वीट्स के डायरेक्टर विष्णु गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम को खाद्य लाइसेंस दिखाया। टीम ने मौके पर 7 नमूने लिए। जिनमें बेसन, घी, मोतीचूर लड्डू, घेवर, समोसा, अनरसा और गोल गप्पे में इस्तेमाल पानी शामिल है। ये नमूने जांच के लिए खाद्य विश्लेषक उत्तर प्रदेश को भेजा गया है। एडीजे ने पुलिस को दी एप्लिकेशन में लिखा है- 31 जुलाई की शाम करीब 6.30 बजे गोमती नगर विजय खंड स्थित नीलकंठ मिठाई की दुकान से 250 ग्राम बूंदी के लड्डू, दो छोटे घेवर, अनरसा, समोसे और पानी के बताशे खरीदे थे। घर जाकर लड्डू खुद खाने के साथ बहन मधुलिका सरकार और नौकरानी अनीता को दिए। लड्डू खाने के आधे घंटे में सभी के पेट में दर्द शुरू हो गया। जब वह दूसरे दिन कोर्ट पहुंचीं, तो उनकी तबीयत खराब हो गई। पूरे दिन उल्टी जैसा महसूस हो रहा था। उन्हें लगा कि ये अपने आप ठीक हो जाएगा। महिला जज ने बताया कि 3 अगस्त को वह कोर्ट पहुंची तो उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। लंच के बाद वह कोर्ट के रेस्ट रूम में अचानक बेहोश हो गईं। न्यायालय के एडीजे कृष्ण कांत शुक्ला, पैरोकार गीता रानी और चालक अंकित शुक्ला उन्हें बेहोशी की हालत में गोमती नगर विस्तार स्थित हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने उनका इलाज किया। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि आपको पेट में गैस्ट्रोएंटेराइटिस इन्फेक्शन हो गया। अस्पताल में चले 3 दिनों के इलाज के बाद भी अभी उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
लखनऊ : नीलकंठ स्वीट्स को मिला नोटिस फूड डिपार्टमेंट ने की कार्रवाई
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments