बिजनौर में पिता को शराब पिलाकर 22 साल की बेटी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लोगों पर बलात्कार करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है. पुलिस ने बलात्कार पीड़िता की शिकायत के आधार पर कहा कि दरिंदगी की यह घटना 9 अगस्त की रात को हुई थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पांचों आरोपी उसे जबरदस्ती उसके घर से एक सुनसान जगह पर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया. उसने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस कृत्य का वीडियो बनाया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस वारदात को लेकर सर्कल अधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि महिला ने पुलिस को मामले की सूचना तब दी जब आरोपियों ने उसे धमकी देनी शुरू कर दी कि वे वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देंगे. कुमार ने कहा, 'बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई और हम सभी आरोपियों को पकड़ने में सफल रहे और उनसे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि पांचों आरोपी दुष्कर्म पीड़िता के ही गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को ये भी बताया था कि गैंगरेप को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने उसके पिता को जमकर शराब पिलाई. जब उसके पिता नशे में बेहोश हो गए तो आरोपी उसे उठाकर घर के पास वाले बाग में ले गए और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
बिजनौर : पिता को शराब पिलाकर बेटी से किया गैंगरेप पांच दरिंदे गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments