Breaking

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

सीतापुर : भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत की तृतीय प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

दैनिक जनजागरण न्यूज। भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत की तृतीय प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक दिनांक 01 -08-2024 को होटल मेलरोज सीतापुर में सपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप मे मुकेश जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष उ म  रीजन - 2 एवं विशिष्ट  अतिथि सच्चिदानंद  क्षेत्रीय सचिव संस्कार  तथा क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क मानवेन्द्र सिंह ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से उपस्थित जनों का उत्साह बढ़ाया। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा एडवोकेट ने की एवम् सफल संचालन डा. प्रदीप कुमार गुप्ता प्रांतीय महासचिव ने किया।

 बैठक की शुरूआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुई।  तदोपरांत परिषद नैमिष प्रांत महासचिव डा.प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा मीटिंग मे प्रस्ताव प्रस्तुत किये, प्रस्तावो पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से , निम्न वत निर्णय लिए गये- 6 नवीन शाखाओ के खोलने का निर्णय लिया गया, प्रत्येक शाखा को 25 प्रतिशत  सदस्यता विस्तार करने का लक्ष्य दिया गया,  प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता हरदोई शाखा के आतिथ्य  मे संपन्न होगी,   राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता प्रांत स्तरीय लखीमपुर मे संपन्न होगी,  सामुहिक सरल विवाह बहराइच शाखा के आतिथ्य मे होगी। 

मीटिंग मे वित्त से सम्बन्धित जानकारी प्रांतीय वित्त सचिव  हरीश शाह C A ने दी। इस बीच प्रांतीय कार्यकारणी मीटिंग मे शाखाओ हेतु , पालक  नामित किये गये। शाखाओ के प्रवास हेतु प्रांतीय कार्यकारणी के सदस्य नामित किये गये। मुख्य अतिथि श्री जैन ने अपने उदबोधन में सदस्यता विस्तार 25 प्रतिशत बढ़ाने एवम् 6 नई शाखाएं खोलने का अनुरोध किया। इसके क्रम में संगठन सचिव गौरव भदौरिया ने 3 नवीन शाखाओ को खोलने का आश्वासन दिया। प्रांतीय उपाध्यक्ष  द्वारिका प्रसाद रस्तोगी एवम् नरेश चंद्र वर्मा ने एक एक नवीन शाखा एवम्  प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश दोचनिया, प्रांतीय महासचिव डा. प्रदीप कुमार गुप्ता, तथा प्रांतीय महिला संयोजिका संध्या गोयल नें बलरामपुर मे नवीन शाखा  खोलने हेतु प्रयास करेंगे का आश्वासन दिया गया। संयुक्त रूप से द्वारा स्थाई सेवा प्रकल्प चलाने तथा निर्धन परिवारों के स्वालंबन पर बल दिया गया।

 प्रांतीय  कार्यकारणी मीटिंग मे प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वय नरेश चंद वर्मा एवम् द्वारिका प्रसाद रस्तोगी , राकेश दोचनिया प्रांतीय उपाध्यक्ष, प्रांतीय महिला संयोजिका   संध्या गोयल ,bसंगठन सचिव गौरव भदौरिया की उपस्थिति रही। मीटिंग का सुन्दर एवं सफल आयोजन हरीश शाह CA प्रांतीय वित्त सचिव द्वारा किया गया। बैठक अध्यक्षीय आभार तथा वित्त सचिव श्री हरीश शाह के धन्यवाद ज्ञापित व राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments