Breaking

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

लखनऊ : इण्डियन आयल कोर्पोरेशन लिमिटेड लेगा टीबी रोगियों को गोद

🔘 इण्डियन आयल कोर्पोरेशन लिमिटेड के साथ जिला क्षय रोग अधिकारी ने की बैठक 

लखनऊ, 2 अगस्त 2024। राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत(एनटीईपी) शुक्रवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ए.के.सिंघल के नेतृत्व में एनटीईपी की टीम ने इण्डियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) लिमिटेड के  अधिशासी निदेशक एवं राज्य प्रमुख  राजेश सिंह के साथ बैठक की | 

जिला क्षय रोग अधिकारी ने  जानकारी दी कि बैठक का अजेंडा आईओसी लिमिटेड को प्रधानमन्त्री टीबी मुक्त भारत अभियान में जोड़ना था |  लिमिटेड के राज्य प्रमुख को अभियान की जानकरी देने के साथ उन्हें निक्षय मित्र योजना के बारे में भी बताया गया एवं उनसे निक्षय मित्र बनने की अपील की गयी | 
जिसके लिए आईओसीएल तैयार भी हो गया है | आगे की कार्यवाही के बाद आईओसीएल शीघ्र ही टीबी रोगियों को गोद लेगा | जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया व्यक्तिगत सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत  कोई भी व्यक्ति या संस्था या संस्था निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों  को भावनात्मक एवं पोषणात्मक सहयोग दे सकते हैं | 
इस मौके पर स्टेट टीबी सेल के प्रतिनिधि आदर्श श्रीवास्तव, स्टेट टीबी सपोर्ट इकाई भारतेश शेट्टी, डा. प्रियंका, विनय , विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. उदित मोहन, एनटीईपी से पीपीएम् समन्वयक रामजी वर्मा, सौमित्र मिश्रा, आदर्श श्रीवास्तव, एसटीएस अभय चंद्र मित्रा और अरुण कुमार, आईओसी लिमिटेड के एचआर प्रबन्धक अतुल कपूर, वरिष्ठ प्रबन्धक बंसीलाल, सभी विभागों के अध्यक्ष  मौजूद रहे।
क्षय रोग के लक्षण हैं : 
दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना |
वजन में कमी आना|
रात मे पसीना आना 
बलगम में खून आना |
शरीर के किसी भी अंग में लंबे समय तक दर्द होना |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments