Breaking

सोमवार, 26 अगस्त 2024

बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थल व हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में अक्रोशित हिंदू समाज हजारों की संख्या सड़कों पर

बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थल व हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में अक्रोशित  हिंदू समाज हजारों की संख्या में शहर की सड़कों पर नजर आया। हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में नगर पालिका परिषद से पुलिस लाइन चौराहा होते हुए पटेल तिराहे तक पदयात्रा निकाली गई।पदयात्रा में महिलाओं सहित हजारों की संख्या में हिंदू समाज हाथों में तख्ती लिए भारत माता की जय,वंदे मातरम,जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाते हुए पटेल तिराहे तक पहुंचे।हिंदू रक्षा समिति के संयोजक डॉ सुजीत चतुर्वेदी व सहसंयोजक अमित कुमार गुप्ता ने हजारों हिंदुओं के साथ मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उत्पीड़न,शोषण व मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिंदू व अन्य अल्पसंख्यक व्यथित व पीड़ित हैं।बांग्लादेश में अराजकता तथा निष्प्रभावी कानून व्यवस्था के कारण अतिवादी जिहादी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर हिंदुओं का आर्थिक तथा शारीरिक शोषण किया जा रहा है। हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके धार्मिक तथा व्यवसायिक स्थलों पर लूट व तोड़फोड़ की जा रही है। कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा बहन,बेटियों तथा छोटे बच्चों पर भी किए जा रहे कृत्यों के चित्र आदि देखकर भारत का सम्पूर्ण हिंदू समाज आक्रोशित है।ज्ञापन के जरिए हिंदू रक्षा समिति तथा अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में व्याप्त अमानवीय अत्याचारों व दुर्व्यवस्था से पीड़ित हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यक के परिवारों व उनके व्यवसायिक,धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तथा संरक्षण की पुरजोर मांग की है। ।इस मौके पर जिला संघचालक डॉ आर एस गुप्ता जिला कार्यवाह सुधीर विहिप विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश,जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य जिला कार्याध्यक्ष रामनाथ जिला मंत्री राहुल कुमार विधि प्रकोष्ठ सहसंयोजक आदर्श श्रीवास्तव व विवेक रघुवंशी बजरंग दल विभाग संयोजक अखंड प्रताप सह संयोजक ब्रम्ह प्रकाश जिला संयोजक राहुल विक्रम दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका नेहा जिला संयोजिका गरिमा मातृशक्ति जिला संयोजिका सुमन अरविंद मौर्य राजरानी रावत अमन आकाश सहित हजारों की संख्या में हिंदू जनमानस ने विरोध प्रदर्शन में सहभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments