Breaking

सोमवार, 26 अगस्त 2024

रामपुर : शिक्षक बना हैवान, ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्रा का करता रहा यौन शोषण

रामपुर: रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र में एक ट्यूशन शिक्षक ने भरोसे का कत्ल कर दिया। वह अपनी ही नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर काफी दिन तक उसका यौन शोषण करता रहा।  छात्रा की मां ने शिक्षक को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्यूशन शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।रामपुर नगर के गंज थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की महिला ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी बेटी कक्षा तीन की छात्रा है। एक युवक मासूम बेटी को ट्यूशन पढ़ाने के लिए प्रतिदिन घर आता था। शिक्षक कमरे में छात्रा को अकेला पाकर अक्सर उसके साथ गलत काम करता था।महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि  की रात भी युवक ट्यूशन पढ़ाने आया था। इस बीच उसने जब वह कमरे में अकेली बेटी से अश्लील हरकतें कर रहा था, तभी अचानक महिला कमरे में पहुंच गई और शिक्षक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग भी कमरे में आ गए। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। एसपी विद्यासागर मिश्र ने कहा कि पुलिस ने तहरीर पर आरोपी सैय्यद वासिक अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।बताया गया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद जब परिजनों और पुलिस ने मासूम छात्रा से पूछताछ की तो बच्ची ने भी ट्यूशन पढ़ाने के दौरान शिक्षक द्वारा अक्सर फुसलाकर उसके साथ गंदा काम करने की बात कही। छात्रा ने बताया कि आरोपी उसके साथ गलत काम करता था और किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। डर की वजह से वह इस घटना को परिवार वालों को नहीं बता रही थी। लेकिन,शुक्रवार को कमरे में अचानक मां के पहुंच जाने पर पूरी घटना खुलकर सामने आ गई।गंज थाने के क्राइम निरीक्षक मुकुट लाल ने बताया कि महिला ने कक्षा तीन की छात्रा के साथ गलत काम करने का आरोप लगाया था। महिला की तहरीर के आधार पर पाक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी सैयद वासिक अली को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बच्ची की भी मेडिकल जांच कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments