संभल में महिला के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों एक ही परिवार के सदस्य है और आपस में मां-बेटी और बेटा-बहू हैं। पुलिस ने इनके पास से 10 तोला सोना और पांच हजार रुपये बरामद किए हैं। चारों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। चेन स्नेचिंग की वारदात 16 अगस्त को धनारी थाना क्षेत्र के भकरौली गांव के मुनेश की पत्नी संजू के साथ हुई थी। घटना के दूसरे दिन सोमवार को मुनेश ने बबराला इंद्रा चौक पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी देखी। इस गाड़ी से उतरकर तीन महिलाएं ई- रिक्शा में बैठ रहीं थीं। पत्नी के बताए हुलिया के आधार पर उनको देखकर मुनेश को शक हुआ। उसने शोर मचा दिया। जिससे लोगों ने तीनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मनीषा, ममता और विमलेश बताया। तीनों बिजनौर के थाना नूरपुर के मोहल्ला इस्लामनगर की रहने वाली हैं। मनीषा विमलेश की बहू तो है ममता उसकी बेटी है। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी गुजरात समेत अन्य राज्य में घटना को अंजाम देते थे। इनके स्थानीय कनेक्शन की जांच की जा रही है। पुलिस ने इसके पास से 10 तोले सोने के आभूषण व 5000 बरामद रुपये किए हैं। गिरोह के एक अन्य सदस्य मोहन को भी पुलिस ने बाद में गुन्नौर नगर के पास टंकी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। वह विमलेश का बेटा है।
बुधवार, 21 अगस्त 2024
संभल : पूरा खानदान चोर निकला युवक अपनी पत्नी, मां और बहन के साथ गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments