Breaking

सोमवार, 26 अगस्त 2024

बिहार : मुजफ्फरपुर में अंधाधुंध फायरिंग, पिता- पुत्र और पूर्व सरपंच को लगी गोली हालत गंभीर


बिहार मुजफ्फरपुर में फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना मीनापुर थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार चार बदमाशों ने एक किराना दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है जिनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। नंदलाल शाह और नीरज कुमार तथा तीसरा व्यक्ति विजय प्रभाकर के रूप में हुई है। विजय प्रभाकर गांव के पूर्व सरपंच बताए जा रहे हैं। तीनों घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके के लोग हैरान हैं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुजफ्फरपुर पूर्वी एएसपी शहीयार अख्तर पहुंचे। उन्होंने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है, हालांकि कितनी गोली चली है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लूट की नीयत से अपराधी पहुंचे थे, 4 की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments