बिहार खगड़िया जिले में इन दिनों अश्लील वीडियो बनाकर बड़े-बड़े नामचीन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कल्याण पदाधिकारी खगड़िया को भी अश्लील वीडियो मामले में साइबर ठगों ने चंगुल में ले लिया और रुपए की ठगी की, जब रुपए की डिमांड बढ़ने लगी तो जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा साइबर थाने में साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। बिहार पुलिस के साइबर सेल के द्वारा बार बार लोगों को आगाह किया जाता है कि सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म पर वह किसी अनजान व्यक्ति से संपर्क नहीं बनाए, यदि आप बनाते हैं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं, लेकिन खगड़िया के जिला कल्याण पदाधिकारी ने यही गलती कर दी। जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ रहा है। हजारो रुपये ऑनलाइन देने के बाद भी ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई तो फिर अधिकारी के द्वारा साइबर थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है। खगड़िया के जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि फेसबुक के मैसेंजर एप पर 14 अगस्त को रात में मनीषा शर्मा नाम की लड़की का वीडियो काॅल आया जिसे रिसीव करने के बाद लड़की अपने कपड़े उतारने लगी और मुझे भी बार-बार वैसे ही हरकत करने के लिए कहने लगी, कुछ देर के बाद मेरे व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगी, "मुझसे रुपये की डिमांड की, घबराकर मैंने रात में दो हजार रुपया फोन पे पर भेज दिया। इसके बाद भी दो हजार पांच रुपये भेज दिये, इतना ही नहीं फिर 15 अगस्त को साइबर ठगों ने 16 हजार 100 रुपया जल्द भेजने की डिमांड कर दी, रुपये नहीं देने पर वीडियो गूगल पर अपलोड करने की धमकी दी, जिसके बाद शनिवार को साइबर थाना में जाकर प्राथमिक दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.
सोमवार, 26 अगस्त 2024
Home
/
जनपद
/
बिहार : वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने लगी लड़की, जाल में फंसे जिला कल्याण पदाधिकारी, ऐंठे रुपये
बिहार : वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने लगी लड़की, जाल में फंसे जिला कल्याण पदाधिकारी, ऐंठे रुपये
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments